Motihari: तुरकौलिया में मुखिया, व्यवसाई व ग्रामीण चिकित्सक से अपराधियो ने मांगी रंगदारी। राशि नही देने पर AK 47 से भून देने का दिया है धमकी
*मोतीहारी,*
तुरकौलिया में मुखिया, व्यवसाई व ग्रामीण चिकित्सक से अपराधियो ने मांगी रंगदारी।नेपाली नम्बर की फोन से मांगी है रंगदारी। रंगदारी की राशि नही देने AK 47 से भून देने का दिया है धमकी। रंगदारी की मांग कर तुरकौलिया में फैलाया है दहशत।