Indian Currency Banned: भारत सरकार ने 2000 रुपये के नोट पर लिया बड़ा फैसला, जानिए कब तक चल सकेंगे 2000 के नोट

Digital media News
By -
1 minute read
0
Indian Currency Banned: भारत सरकार ने 2000 रुपये के नोट पर लिया बड़ा फैसला, जानिए कब तक चल सकेंगे 2000 के नोट भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए । 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है।

रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 और 2000 का नया नोट जारी किया था। RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है।

RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं । इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)