Nigeria: नाइजीरिया में किसानों और चरवाहों के बीच हुई हिंसक झड़प, में 85 की मौत, 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू...
नाइजीरिया में किसानों और चरवाहों के बीच हुई हिंसक झड़प थमती नजर नहीं आ रही. इस हिंसा में अब तक 85 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. साथ ही कई लोगों के गंभीर होने की सूचना मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल नाइजीरिया में तीन हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं.दरअसल दुनियाभर में नाइजीरिया की गिनती सबसे अशांत देश में की जाती है. वहीं एक बार फिर मिडिल नाइजीरिया में चारवाहों और किसानों के बीच खूनी संघर्ष सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो समुदायों के बीच इस हिंसक झड़प में अब तक 85 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
जल और जमीन के लिए संघर्ष
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बंदूकों से लैस लोगों ने उत्तर मध्य नाइजीरिया में पठारी राज्य के एक गांव पर अटैक किया था. बता दें कि सेंट्रल नाइजीरिया में जल और जमीन के लिए किसानों और चरवाहों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी रहती. इसकी वजह से पहले भी दोनों के बीच संघर्ष देखा गया है. वहीं इस संकट की वजह से हजारों लोगों की जानें भी गई हैं.
मुस्लिम और ईसाई समुदाय आमने-सामने
रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के नॉर्थ में मुस्लिमों आबादी ज्यादा है. वहीं साउथ में ईसाई समुदाय बहुतायत है. वहीं बता दें कि इन दोनों के बीच जमीन और पानी को लिए अक्सर टकराव देखा जाता है.वहीं इसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
चरवाहों और किसानों के बीच झड़प
फिलहाल इधर हुए खूनी संघर्ष के बाद नाइजीरिया के सूचना और संचार आयुक्त डैन मंजांग ने बताया कि चरवाहों और किसानों के बीच झड़प हुई है. जिसमें चारवाहे मुस्लिम थे और किसान ईसाई समुदाय से थे. वहीं पुलिस ने कहा कि ये झड़पें हिलसा मंगू जिले के बवोई के अलग-अलग गांवों में देखने को मिलीहैं. वहीं सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.