देशी कट्टा, गोली व चोरी के बाइक भी बरामद।
लूट कांड में शामिल चार अपराधी पकड़ाए।
देशी कट्टा, गोली व चोरी के बाइक भी बरामद।
लूट के रूपया व डिमांड स्लिप भी बरामद।
लूट कांड का सरगना है कोबैया के रामसागर सहनी का पुत्र सुभाष सहनी।
पकड़े गए अपराधियो में घोघराहा का सुरेश सहनी का पुत्र अजय सहनी, धनखरैया के शिव चंद्र सहनी का पुत्र नारद सहनी व कोबैया के पूरन प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार है शामिल।
कई चोरी व लूट कांड में शामिल है पकड़े गए अपराधी।
डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हुई थी छापेमारी।
छापेमारी में सुगौली sho अखिलेश कुमार मिश्र, हरसिद्धि sho ज्वाला कुमार सिंह, दारोगा रवि रंजन कुमार, विभा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे शामिल।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पीसी कर दिया जानकारी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ