Motihari: तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर से बदमाशों ने सोने की अंगूठी, सोने की चेन सहित मोबाइल लूटा
मोतीहारी।
तुरकौलिया में स्टेट बैंक के मैनेजर से अपराधियो ने पिस्टल के बल पर किया लूटपाट।
बैंक मैनेजर की दो सोने को अंगूठी, सोने की सिकड़ी, दो मोबाइल सहित अन्य सामान को लुटा।
बैंक से लौटने के दौरान अपराधियो ने दिया घटना का अंजाम।
मोतीहारी छपवा एनएच पर सेमरा के पास की है घटना।
छपवा के समीप फुलवरिया एसबीआई के मैनेजर श्रीकांत कुमार से हुई है लूट।
लूट के शिकार मैनेजर ने तुरकौलिया थाना में दिया आवेदन।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ