Viral Video: बच्चों के हाथ लग गया इलेक्ट्रिक ट्रिमर, फिर बालों का किया ऐसा हाल कि देखकर नहीं रूकेगी हंसी
Funny Viral Video: घरों में परवरिश के दौरान बच्चों पर अच्छा खासा ध्यान देना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर कभी-कभी वह खेल-खेल में कुछ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिसे देख माता-पिता के पसीने छूट जाते हैं. वहीं कुछ मौके पर बच्चे कुछ काफी खतरनाक ही कारनामे कर बैठते हैं. इसलिए घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान और चाकू जैसे धारदार सामान बच्चों की पहुंच से दूर रखे जाते हैं.अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जब बच्चों को घरों के अंदर खेलते समय किचन से आटा निकाल कर फर्श पर फैलाते और कलर पेंसिल से घरों की दीवारों को गंदा करते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीन बच्चों को घर में अकेले होने के दौरान कुछ ऐसा करते देखा गया. जिसे देखने के बाद यूजर्स भविष्य में बच्चों को अकेले नहीं छोड़ने की कसमें खाते नजर आ रहे हैं.
Not funny but funny. 😄 pic.twitter.com/LSAdziKpYN
— Jaz🛡️🌐🔗 (@Jazzie654) February 8, 2023
OMG 😂😂pic.twitter.com/bXU9godgnR
— The Figen (@TheFigen_) March 10, 2023
ट्रिमर से उड़ा दिए बाल
दरअसल वायरल हो रही वीडियो में तीन बच्चों को देखा जा रहा है, वीडियो को एक महिला ने रिकॉर्ड किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चों ने बाथरूम से अपने पिता का शेविंग ट्रिमर निकाल कर उसे एक-दूसरे के सिर पर चलाया है. जिससे उनके सिर के बाल गायब नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स ठहाके लगाकर हंसने को मजबूर हो रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स का मानना है कि बच्चों को इस तरह से घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.
यूजर्स को आई बचपन की याद
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में मां अपने बच्चों से पूछती नजर आ रही है कि उनके सिर पर इलेक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तेमाल किसने किया है. जिस पर सभी शांत बने रहते हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इसे देख उन्हें बचपन में की गई शरारतों की याद आ गई है.