funny Activity With Sleeping Person Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आपको एक सोता हुआ शख्स दिखाई देगा, जो काफी गहरी नींद में सो रहा होता है। इसके बाद वहा एक दूसरा शख्स आता है और फिर उसके साथ जो करता है, उसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। आप इस पूरे मंजर को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। ये वीडियो (Funny Video) इतना मजेदार है कि आप इसे जितनी बार देखेंगे, आप उतनी हंसेंगे।
दरअसल, इस वीडियो (Viral Video) में जब शख्स सो रहा होता है, तभी एक दूसरा शख्स वहां आकर उसके पलकों पर मार्कर से आंखों का चित्रण कर देता है, जिसे देखने पर मानिए ऐसा लगता है, जैसे सो रहा इंसान खुद अपनी आंखें खोला हुआ हो। ऐसे में आप जब इसकी कल्पना करेंगे, तभी आपकी हंसी निकल जाएगी। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये वीडियो (Trending Video) इतना जबरदस्त है कि इसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
सो रहे शख्स के साथ की फनी एक्टिविटी
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर यूजर्स ने काफी प्रतिक्रियाएं भी दी है। ऐसे में एक यूजर ने चटकारे लेते हुए लिखा कि सोचिए अगर लोग अंत्येष्टि में ऐसा करने लगे तो क्या होगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह ट्रिक क्लास में काफी काम आने वाली है। इस वीडियो पर अब तक इस पर लाखों लाइक्स और करोड़ों व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही इसे हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को 'thatfunnyhumorist' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ