पैंट में ही सूडान के राष्ट्रपति ने कर दिया पेशाब
दक्षिणी सूडान के 71 वर्षीय राष्ट्रपति सलवा कीर छड़ी के सहारे खड़े अपने नीचे जमीन पर बने निशान को देखते हैं जिसके बाद कैमरा आगे बढ़ जाता है। इस वीडियो को शेयर करने के लिए छह पत्रकारों को जेल भेज दिया गया है। द सन की खबर के अनुसार देश के पत्रकारों की यूनियन ने बताया कि इस फुटेज के लिए छह पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया है जो साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए काम करते थे। उन्हें मंगलवार और बुधवार को गिरफ्तार किया गया। यूनियन के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने पत्रकारों के नाम कैमरामैन जोसेफ ओलिवर और मुस्तफा उस्मान, वीडियो एडिटर विक्टर लाडो, कंट्रीब्यूटर जैकब बेंजामिन और चेरबेक रूबेन और जोवल टूम्बे बताया है।
South Sudan president wetting himself live on TV
— Basir (@Rbasir15) January 7, 2023
6 journalists have been arrested for sharing the video
Standing for the national anthem while opening a new road last week, Kiir, 71, seemed at first unaware of what was happening. After a pool formed at his feet. pic.twitter.com/wcvwxUeIjc
सिर्फ 24 घंटे तक हिरासत में रखा जा सकता है, लेकिन- इसके बाद भी पत्रकारों की रिहाई नहीं
ओयेट ने बताया कि, हम सब चिंतित हैं क्योंकि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, वे कानून से ज्यादा समय से अंदर हैं। दक्षिणी सूडान का कानून कहता है कि जज के सामने पेश होने से पहले लोगों को अधिकतम 24 घंटे तक हिरासत में रखा जाता है। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने कहा कि दिसंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पत्रकारों की जांच चल रही है। जुलाई 2011 में सूडान से अलग होने के बाद से दक्षिणी सूडान की कमान 71 साल के कीर के हाथों में है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ