Shahjahanpur News:मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही सप्त क्रांति ट्रेन में हादसा, चूहे ने बजाया अलार्म, चाणक भागने लगे यात्री

Digital media News
By -
0

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सोने वाले यात्री जल्दी से उठ कर भागने लगे. कोई शौचालय से इधर-उधर भागने लगा. भागने का कारण यह था कि उस में इमरजेंसी अलार्म बजाया गया था. आसान भाषा में कहा जाए तो आपातकाल का संदेश जारी किया गया था. हालांकि बाद में पता चला कि सब कुछ ठीक है और एक चूहे ने अलार्म बजा दिया था. आइए आपको डिटेल में पूरी खबर बताते हैं.

बुधवार रात देर करीब 3.20 बजे जब ट्रेन संख्या 12557 शाहजहांपुर के बंथरा पहुंची तो यात्री सर्द रात में कंबल में लिपटकर सो रहे थे। अचानक थर्ड एसी के बी-1 कोच में फायर अलार्म बजने लगा। यात्री भागने लगे। सूचना पर बी-2 और बी-3 कोच में भी खलबली मच गई। तुरंत ही किसी सज्जन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। मुसाफिर ट्रेन से उतरकर पटरियों से दूर खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही लोको पायलट राजकुमार ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद रेलकर्मियों ने अलार्म सिस्टम को चेक करने की सोची कि कहीं शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ है। जैसे ही बॉक्स को खोला तो उसमें चूहा मरा मिला। उसे देखते ही सभी को मामला समझने में देर नहीं लगी।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)