बुधवार रात देर करीब 3.20 बजे जब ट्रेन संख्या 12557 शाहजहांपुर के बंथरा पहुंची तो यात्री सर्द रात में कंबल में लिपटकर सो रहे थे। अचानक थर्ड एसी के बी-1 कोच में फायर अलार्म बजने लगा। यात्री भागने लगे। सूचना पर बी-2 और बी-3 कोच में भी खलबली मच गई। तुरंत ही किसी सज्जन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। मुसाफिर ट्रेन से उतरकर पटरियों से दूर खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही लोको पायलट राजकुमार ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद रेलकर्मियों ने अलार्म सिस्टम को चेक करने की सोची कि कहीं शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ है। जैसे ही बॉक्स को खोला तो उसमें चूहा मरा मिला। उसे देखते ही सभी को मामला समझने में देर नहीं लगी।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ