Vande Bharat Express: ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में बिहार के किशनगंज से तीन नाबालिग पकड़े गए...

Digital media News
By -
0
Vande Bharat Express Update: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच हाल में शुरू की गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने किशनगंज से तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. किशनगंज पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कुछ दिन पहले हुई घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया, 'आज करीब 10 बजकर 30 मिनट पर रेलवे अधिकारियों से सूचना मिली कि तीन जनवरी को दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर पत्थरबाजों ने वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के डिब्बों को नुकसान पहुंचाया है.' उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और वीडियो फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने बताया, 'मामले में पोटिया पुलिस थाना क्षेत्र के निमलगांव के रहने वाले चार लड़कों की पहचान की गई, जिनकी उम्र करीब 14 साल है. इनमें से तीन को पकड़ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चौथे की तलाश की जा रही है.'

गौरतलब है कि सेमी हाईस्पीड इलेक्ट्रिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है और इस दौरान यह बिहार से गुजरती है. ट्रेन का बिहार से लगे कटिहार जिले के बरसोई में संक्षिप्त ठहराव है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी पड़ोसी राज्य बिहार में की गई न कि उनके राज्य में. उन्होंने कहा कि वह उन मीडिया घरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की 'झूठी खबर' फैलाई. ममता बनर्जी ने सागर आइलैंड में पत्रकारों से कहा, 'वंदे भारत पर पथराव पश्चिम बंगाल में नहीं बिहार में किया गया. हम उन मीडिया घरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की झूठी खबरें फैलाईं और हमारे राज्य को बदनाम किया.' उन्होंने कहा, 'वंदे भारत कुछ और नहीं बल्कि एक पुरानी ट्रेन है, जिसे नए इंजन के साथ नया रूप दिया गया है.' बनर्जी, 8 जनवरी से शुरू होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों का मुआयना करने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची थीं. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)