Rajasthan Suicide: लड़की को हग करने के बाद KISS करके अस्‍पताल की छठी मंजिल से कूदा लड़का, देखें VIDEO

Digital media News
By -
0

suicide in Love Story at RBM Hospital Bharatpur Rajasthan : राजस्‍थान के भरतपुर में आरबीएम अस्‍पताल से मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक अस्‍पताल की छठी मंजिल की खिड़की नीचे कूदता नजर आया है। युवक की शिनाख्‍त भरतपुर के इकरन निवासी 22 वर्षीय चंद्रपाल के रूप में हुई है।

वह आखिरी बार जिस युवती से मिला। उसका अभी पता नहीं चल पाया है कि वो कौन थी और दोनों के बीच क्‍या रिश्‍ता था? वायरल वीडियो देखकर लोग सुसाइड कह रहे जबकि उसके परिजनों का कहना है कि यह हादसा है। पैर फिसलने के कारण चंद्रपाल नीचे गिर गया था। वह गुटखा थूकने के लिए खिड़की के पास गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई।


चंद्रपाल पहले एक युवती से मिलता है

इधर, हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोमवार रात को चंद्रपाल पहले एक युवती से मिलता है। उसे गले से लगाता है। उसका हाथ चूमता है। महज एक मिनट की इस मुलाकात के बाद युवती वहां से चली जाती है। युवक उसे फ्लाइंग किस देता है। हाथ हिलाकर बॉय बॉय का इशारा भी करता था। इसके बाद वह खिड़की पर जाता है और नीचे छलांग लगा देता है।

Rajasthan पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, CM Ashok Gehlot ने पूरी की ये मांग | वनइंडिया हिंदी | *News


चंद्रपाल भरतपुर में 'अपना घर आश्रम' में नौकरी करता था

पुलिस जांच में पता चला कि चंद्रपाल भरतपुर में 'अपना घर आश्रम' में नौकरी करता था। वह सोमवार शाम करीब आठ बजे नौकरी पर जाने की कहकर घर से निकला था। सीसीटीवी फुटेज सोमवार रात करीब दो बजकर 39 मिनट का है। इसमें देखा जा सकता है कि वह पहले तो अस्‍पताल के पांचवें पर पहुंचता है। यहां कुछ देर रुकता है और हाथ से इशारा करते हुए किसी को बुलाता है। फिर बांहें फैलाकर खड़ा हो जाता है।

लिफ्ट की तरफ से एक लड़की आती दिखाई देती

करीब 1 मिनट 16 सेकंड तक इसी तरह बात करता रहता है, लेकिन उससे कोई मिलने नहीं आता। फिर 2 बजकर 41 मिनट लिफ्ट की तरफ से एक लड़की आती दिखाई देती है। लड़की उसके पास आती है और वह लड़की के गले लगता है। गले लगने के बाद वह लड़की का हाथ चूमता है और उसकी तरफ देख छठी मंजिल की ओर चला जाता है। चंद्रपाल 6वीं मंजिल पर पहुंचने के बाद रेलिंग से खड़ा होकर फिर से लड़की से बात करता है। उसे हाथ के इशारे से बुलाता है। फिर वह खिड़की खोलकर देखता है फिर कुछ सीढ़ियां नीचे उतरकर लड़की को देखता है और जब लड़की नहीं आती तो वह कूद जाता है।


लड़की के बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया

मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ ने बताया कि सुबह जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने बताया कि पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अस्‍पताल से कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है। लड़की के बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है कि उसका नाम क्या था और कहां की रहने वाली है।


source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)