10th, 12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Digital media News
By -
0
10th, 12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

UP Board Class 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया हैं. जो छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. नीचे जानिए प्रॉसेस👇

❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज मैट्रिक और इंटर का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️, 
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊


सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक दिखाई देगा.

आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.

आपके सामने खुलने वाले पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी विवरण दर्ज करें.

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.

आपकी स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 प्रदर्शित होगा.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों को अच्छी तरह से जांचें और उन्हें डाउनलोड कर लें.

UP Board 10th 12th Result from SMS: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 एसएमएस से कैसे चेक करें?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ "यूपी10" व "यूपी12" लिखकर 56263 पर भेजना होगा. आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा.

UP Board Result 2024: मार्कशीट में गलती होने पर यहां संपर्क करें

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अगर मार्कशीट में कोई गलती होती है, तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

1800-180-5310

1800-180-5312

1800-180-6607

1800-180-6608

कक्षा-10 के टॉपर्स की लिस्ट

1. प्राची निगम- 591/600 (98.50 %)
2. दीपिका सोनकर 590/600 (98.33 %)
3. नव्या सिंह 588/600 (98.00 %)
4. स्वाति सिंह 588/600 (98.00 %)
5. दिपांशी सिंह सेंगर 588/600 (98.00 %)
6. अर्पित तिवारी 588/600 (98.00 %)
7. वैष्णवी 587/600 (97.83 %)
8. इशिका 587/600 (97.83 %)
9. राज सिंह 587/600 (97.83 %)
10. दीपिका देवी 587/600 (97.83 %)

कक्षा-12 के टॉपर्स की लिस्ट

शुभम वर्मा- 489 (97.80%), के बाद दूसरे नम्बर पर विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता,सुजाता पांडे हैं. इन सभी ने 488 नम्बर प्राप्त करने के साध 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

UP Board Result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

इस वर्ष, बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी. कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 10वीं के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12वीं के 25,77,997 छात्र हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक किया गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)