Senegal Accident: कैफरीन के पास दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 40 लोगों की मौत...
By -
जनवरी 09, 20231 minute read
0
पश्चिमी अफ्रीका देश सेनेगल में कैफरीन के पास दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 85 घायल बताए जा रहे हैं। राष्ट्रपति मैकी सॉल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गनीबी गांव में हुए दुखद सड़क हादसे से दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रपति ने तीन दिनों का शोक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले 2017 में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 लोग मारे गए थे।