Delhi Pollution 2022 वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली हो गई है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंच गया है। ऐसे में ग्रेडेट रिस्पांस एक्शन प्लान भी लागू कर दिया गया है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस अहम बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी दौरान ग्रेप चार के विभिन्न प्रविधानों के क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली में भी हो सकता है स्कूलों को बंद करने का ऐलान
वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1-8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार से ही प्रभावी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की मंत्री गोपाल राय के साथ होने वाली बैठक में राजधानी में भी स्कूलों को बंद करने का फैसला हो सकता है। इसकी वजह यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा से अधिक खराब स्थिति दिल्ली की है। बता दें कि वायु गुणवत्ता के रेड जोन में पहुंचते ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू कर दिया है। इसके साथ ही ग्रेप के पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण के प्रविधान को लेकर भी अब और सख्ती बरती जाएगी। सीएक्यूएम ने बुजुर्गों, बच्चों एवं श्वास रोगियों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने व घर पर ही रहने की सलाह भी दी है। सीएक्यूएम की बैठक में सामने आया कि अभी अगले दो तीन दिन वायु गुणवत्ता गंभीर या गंभीर प्लस रह सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ