Bihar: जीतन सहनी हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी अरेस्ट, खोले कई राज

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: जीतन सहनी हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी अरेस्ट, खोले कई राज

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के 36 घंटे दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है.

दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने कहा कि लेनदेन के मामले में कत्ल हुआ था. काजिम अंसारी दबोच लिया गया है. जबकि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

'साल 2022 में जीतन सहनी से 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. 4 प्रतिशत सूज के दर पर उसने कर्ज लिया. हालांकि इसी बीच उसका कपड़ा दुकान बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया. 3 दिन पहले काजिम का मृतक जीतन सहनी से झगड़ा हुआ था.''- *जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा*

एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया कि कर्ज देने के बदले जीतन सहनी ने काजिम से जमीन के कागजात गिरवी रखे थे. काजिम लौटाने को कह रहा था. जब जीतन सहनी ने लौटाने से मना कर दिया तो हत्या की साजिश रची गई.

एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागजात वाली आलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात वापस ले जा सकें. परन्तु चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि आलमारी को बन्द अवस्था में पानी मे फेंक दें. ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएंं. सभी लोगों ने मिलकर आलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार हत्या में उपयुक्त हथियार के संदर्भ में तालाब में फेंकने की बात कही गई. जिसकी बरामदगी के लिए तालाब की उड़ाही कराई गई है. हालांकि तालाब में हथियार नहीं मिला है. वहीं मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबुराम राम ने बताया कि तालाब से बरामद लाल बक्से में मृतक के पैसे, लेनदेन के एग्रीमेंट के कागज सहित कुछ पैसे थे. जिसे बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)