Ajab Gajab Desk:
Viral Video: दुनिया में वैसे तो आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन ये रिकॉर्ड काफी हैरत में लोगों को डाल देते हैं। एक ऐसा ही रिकॉर्ड इस जमा देने वाली ठंड में एक शख्स ने बना दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है।
गला देने वाली ठंड में जहां घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसी ही कड़कड़ाती हुई ठंड में एक व्यक्ति ने करीब 3 घंटों से ज्यादा समय बर्फ में अपनी पूरी बॉडी को डूबोया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया।
रोमानोव्स्की ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
अब इस रिकॉर्ड का वीडियो जो भी देख रहा है वो हैरत में है आखिर कोई इंसान ऐसा कैसा कर सकता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने वाले इस आदमी का नाम रोमानोव्स्की है। ये आदमी पोलैंड के रहना वाला है। वेलेरजन रोमानोव्स्की ने बर्फ से भरी एक टंकी में तीन घंटे 28 सेकेंड तक रहकर ये रिकॉर्ड बनाया है। ये कारनामा करके उन्होंने फ्रांस के रोमेन वैंडेंडोरपे के 2 घंटे 35 मिनट 33 सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।
वीडियो रुह कंपा देगा
How long would you last in a bed of ice cubes? 🥶️ pic.twitter.com/BUJycHYoaz
— Guinness World Records (@GWR) January 5, 2024
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, रोमानोव्स्की का पूरा शरीर एक गिलासनुमा शीशे के बर्तन में है और इसमें खूब सारा बर्फ है। इस दौरान उनके आस-पास काफी लोग देखा जा सकते हैं। रोमानोव्स्की ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए खुद को 6 महीनों से तक दिल और दिमागी तौर पर तैयार किया। इसके बाद वो इसे करने में सफल हो पाएं। उनके करतब का ये वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ