'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बेहतर पीएम साबित हुए हैं. सर्वे में उन्हें 47 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी आए हैं जिन्हें 16 फीसदी लोगों ने बेहतर प्रधानमंत्री माना है. तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी हैं जिन्हें 12 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. इस मामले में डॉक्टर मनमोहन सिंह को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. अब सर्वे के ये आंकड़े बताते हैं कि पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. जनता उन पर विश्वास दिखा रही है. अब ये विश्वास ही उनकी सरकार की एक बार फिर लोकसभा चुनाव में वापसी भी करवा सकता है. सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य को 92 सीटें मिलने की संभावना है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43, यूपीए 29 और अन्य को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई है. वहीं अकेले बीजेपी को 284, कांग्रेस को 68 अन्य को 191 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 22 और अन्य के खाते में 39 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है.
अब बीजेपी के लिए सर्वे गुड न्यूज लाया है तो कांग्रेस के लिए कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं. जब जनता से सवाल पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस की विपक्ष वाली भूमिका से खुश हैं, इस पर राय बंटी नजर आई. सर्वे के मुताबिक बतौर विपक्ष कांग्रेस के कामकाज से 19 फीसदी लोग काफी खुश हैं. उन्होंने उनके काम को बहुत अच्छा बताया है. 15 फीसदी ऐसे लोग सामने आए हैं जिनकी नजरों में कांग्रेस का कामकाज अच्छा है. औसत कहने वालों की संख्या 19 प्रतिशत है और खराब बताने वाले 25 फीसदी हैं. अब कांग्रेस के लिए चिंता की बात ये है कि ज्यादा लोग उनकी विपक्ष वाली भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं. अब कांग्रेस को तो सर्वे में ज्यादा नंबर नहीं मिले, लेकिन विपक्ष में सबसे ताकतवर नेता अरविंद केजरीवाल को माना गया है. 24 ने अरविंद केजरीवाल, 20 प्रतिशत ने ममता बनर्जी, 13 प्रतिशत ने राहुल गांधी और 5 प्रतिशत ने नवीन पटनायक का नाम सुझाया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ