राजस्थान न्यूज़: रेप के आरोपी की मेडिकल जांच के बाद पुलिस बोली- ये तो बलात्कार कर ही नहीं सकता, जानिए टेस्ट में ऐसा क्या आया सामने

Digital media News
By -
0

सिरोही: देश में कड़े कानून होने के बाद भी रोजाना महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामले साल दर साल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, कुछ फर्जी मामले भी सामने आए हैं, जो प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद या दुश्मनी के चलते दर्ज कराए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां खुलासा होने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था कि शंकर नामक आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पांच दिसंबर को थाने ले आई। आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह पुरुष नहीं बल्कि पुरुष के भेष में रहने वाली महिला है। मेडिकल जांच की गई, जिसमें आरोपी के महिला होने की पुष्टि हुई।

थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पर बलात्कार का आरोप झूठा पाया गया लेकिन उस पर अपहरण का भी आरोप लगाया गया था, इसलिए उसे सम्बद्ध धारा के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि अपने पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद वह आजीविका कमाने के लिए इस तरह से पुरुष के भेष में रहने लगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)