छात्रा ने की आत्महत्या: नालंदा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की कोर्स कर रही नेहा कुमारी की मनोज कुमार से छह महीने पहले शादी हुई थी. छात्रा के अस्पताल के हॉस्टल में रहती थी, वहीं उनका पति भी बाजार समिति स्थित एक लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. छात्रा अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन मनोज एक साथ लॉज में रहने से इंकार कर दिया.
साथ रहने को लेकर हुआ था झगड़ा: साथ रहने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
"शाम में मिलके आए थे. बात नहीं किए. लॉज में रहने की परमिशन नहीं है. उसको हमपर डाउट हुआ. उसके बाद हम रूम से बाहर निकल गये. कुछ देर बाद सोचे जाते हैं, मान गई होगी, लेकिन जाने पर देखो तो उसने आत्महत्या कर ली थी."- मनोज, छात्रा का पति
- दो लड़कों से करती थी प्यार.. बंद कमरे में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस