इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने पिछली प्रवृत्तियों का हवाला देते हुए कहा कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत जनवरी में कोविड के मामलों में तीव्र वृद्धि का सामना कर सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,34,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। देश में अभी तक कुल 4,41,43,483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.07 खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
म्यांमा के 11 पर्यटक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक रखे गए म्यांमा के 11 पर्यटक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। पिछले सप्ताह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इनमें से एक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, '' म्यांमा से आए 11 पर्यटकों के समूह को रविवार को हवाई अड्डे से अस्पताल लाया गया था। उन्हें पृथकवास वार्ड में रखा गया था। अब सभी 11 की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें छुट्टी दी जा रही है।'' चिकित्सक ने बताया कि हवाई अड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीज के नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि चीन सहित कुछ देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार शनिवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की कोविड-19 जांच को अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी और इन देशों से आने वाले यात्रियों को बुखार सहित कोविड-19 के लक्षण होने पर पृथकवास में भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ