CHHAPRA: बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। बेखौफ बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे 8 लाख 75 हजार रूपए चुराकर फरार हो गए। शातिर बदमाशों ने गैस कटर से सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन को काटकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है।
घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी एटीएम की साफ सफाई करने के लिए पहुंचा। एटीएम के भीतर का नजारा देख सफाई कर्मी के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। एटीएम में लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो एटीएम के पास लाइट की व्यवस्था होने के बावजूद लापरवाही के कारण लाइट को नहीं जलाया जाता है और अंधेरा रहने के कारण बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर लाखों रूपए लूट लिए हैं। जिस सेंट्रल बैंक के एटीएम में चोरी हुई है वह छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर स्थित है। ऐसे में इतनी बड़ी चोरी के घटना को अंजाम देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ