America: VIDEO अमेरिका में बर्फीले तूफान का तांडव ! 23 की मौत, खौलता पानी उछालते ही बन रहा बर्फ, लोगों को सतर्क रहने की सलाह,

Digital media News
By -
3 minute read
0

बर्फीले तूफान ने अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक तांडव मचा रखा है। यहां लगभग 25 करोड़ लोग साइक्लोन बॉम्ब की चपेट में हैं ।...

इंटरनेशनल डेस्कः बर्फीले तूफान ने अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक तांडव मचा रखा है। यहां लगभग 20 करोड़ लोग साइक्लोन बॉम्ब की चपेट में हैं ।अमेरिकी शहर मोन्टाना में तो तापमान गिरकर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने देश को घुटनों के बल ला दिया है। 15 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है।

5200 उड़ानें रद्द
अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गई और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है। तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचाई और तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली। आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है। अमेरिका की 60 फीसदी जनसंख्या इस बर्फीले तूफान की चपेट में है। जिसके चलते शुक्रवार को 5200 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

और ये भी पढ़े

  • अमेरिका ने तालिबान के NGO में महिलाओं की नियुक्ति पर रोक के फैसले का किया विरोध

  • नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन टूटा, प्रचंड ने प्रधानमंत्री बनने के लिए मांगा ओली का समर्थन

  • परंपरा के खिलाफ सात जनवरी के बजाय आज क्रिसमस मना रहे कुछ यूक्रेनी


बाइडेन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा
मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बचपन का कोई बर्फीला दिन नहीं बल्कि गंभीर खतरा है। ठंड इतनी भयानक है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ में बदल रहा है।

साइकलोन बॉम्ब कारण क्रिसमस का मजा हुआ फीका
साइकलोन बॉम्ब ने अमेरिका और कनाडा में कई लोगों का क्रिसमस का मजा खराब कर दिया। नेशविल में एयरपोर्ट पर फंसे एक पैसेंजर ने अलजजीरा से बातचीत में कहा कि मैं मिशिगन में अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाना चाहता था, लेकिन अब मैं यहां अटका हुआ हूं। मेरा परिवार बार-बार मुझे फोन कर रहा है, लेकिन वो चाहते हैं कि मैं सुरक्षित रहूं।

क्या है साइकलोन बॉम्ब ?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बॉम्ब साइकलोन तब बनता है जब तूफान के दौरान वातावरण में काफी तेजी से दबाव गिरता है। यह घटना बड़ी झीलों के नजदीक ज्यादा होती है। जिससे बर्फीले तूफान के लिए अच्छी परिस्थितियां बन जाती हैं। यह बर्फीला तूफान ''हमारे समुदाय के इतिहास में सबसे भीषण तूफान'' हो सकता है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि शनिवार को बुफालो में 71 सेंटीमीटर तक बर्फ जम गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)