Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक शेरनी को देखा जा रहा है. जो की दहाड़ मारते नजर आ रही है. यूजर्स इस बात से हैरत में हैं कि उस शेरनी को एक महिला अपनी गोद में उठाकर ले जा रही है. Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के दिल-दहला देने वाले वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. यूजर्स खूंखार जंगली जानवरों के वीडियो देखना और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शेरनी को महिला के आगे बेबस होते देखा जा रहा है.
आमतौर पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. कोई भी बड़ा शिकारी जानवर शेर के सामने खड़े होने या फिर उसे ललकारने की हिम्मत नहीं करता है. खुंखार शेर और शेरनियां शिकार करने में इतनी माहिर होती हैं कि वह एक ही वार में किसी भी जीव को ढेर कर सकती हैं. ऐसे में एक महिला को शेरनी पर आसानी से काबू पाते देखे यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. देखिये वीडियो:👉 📽
News Reelsशेरनी को बताया जा रहा पालतु
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में लगातार दहाड़ रही शेरनी को एक महिला अपनी गोद में लेकर जाते नजर आ रही है. इस दौरान शेरनी एक छोटे बच्चे की तरह हरकत करते देखी जा रही है. फिलहाल कुवैती अखबार अल-अनबा के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार शेरनी को लेकर जा रही महिला उसकी मालिकन है.
वीडियो देख हैरत में पड़े यूजर्स
जानकारी के अनुसार शेरनी को एक पालतु जानवर बनाया गया है. जो की मौका पाते ही अपनी मालिकन के घर से भाग निकली थी. जिसे सड़क पर देख भगदड़ मच गई थी. इसकी जानकारी मिलते ही मालकिन ने जल्द से जल्द शेरनी पर काबू पा लिया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में व्यूज मिल गए हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ