2030 तक चंद्रमा पर भेजे जाएंगे इंसान
नासा के लिए ओरियन चंद्र अंतरिक्ष यान कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले हावर्ड हू ने कहा कि हम लोगों को चांद की सतह पर भेजने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग वहां रहने वाले हैं और खोज करने वाले हैं. हावर्ड हू ने बताया कि 2030 तक चंद्रमा पर भेजे जाने वाले इंसानों के रहने के लिए जगह तैयार हो चुकी होगी. उन्होंने कहा कि चांद पर सतह बहुत सारे रोवर इंसानों की मदद करेंगे. चांद पर इंसान बहुत सारे प्रयोग करने वाला है.
50 साल बाद ‘मिशन मून’ पर अमेरिका
बता दें कि तकरीबन 50 साल बाद अमेरिका एक बार फिर से मिशन मून पर जुट गया है. पिछले ही हफ्ते नासा ने आर्टेमिस-1 राकेट को लॉन्च किया है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. आर्टेमिस-1 की मदद से चांद पर मानव को भेजने की तैयारी कर रहा है. इस पूरे अभियान को 3 भागों में बांटा गया है आर्टेमिस-1, आर्टेमिस,-2 और आर्टेमिस-3. आर्टेमिस-1 की सफलता के बाद 3 साल बाद चांद की धरती पर फिर से मानव के कदम पड़ेंगे.
360 करोड़ रुपए में मिलेगा पहला घर
मनी नाम की क्रेडिट ब्रोकर फर्म के मुताबिक, चंद्रमा पर 360 करोड़ रुपए में घर बनकर तैयार हो जाएगा. उसने कहा कि चंद्रमा पर बनने वाले घरों के लिए सामग्री धरती से ही भेजी जाएगी. यहां घर को एयर सील करना जरूरी है. घर की मजबूती उस स्तर पर बनाने की जरूरत है, जिस स्तर पर भारी उद्योग की फैक्ट्रियां लगाई जाती हैं. दूसरे घर को बनाने की कीमत सिर्फ 300 करोड़ रुपये आएगी. चंद्रमा के उत्तरी क्षेत्र में सी ऑफ रेन्स है. यह इलाका यहां का सबसे अच्छा मोहल्ला बन सकता है. इसे मेयर इंब्रीयम भी कहा जाता है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ