omg: लेटेस्ट वायरल वीडियो : युवती के साथ कार में अभद्रता का वीडियो वायरल:जब शिकायत करने बुलाया तो बोली वह भाई है, कार्रवाई नहीं चाहती, विजय नगर थाने पर एक घंटे तक हंगामा

Digital media News
By -
2 minute read
0

इंदौर

विजय नगर थाने में जबर्दस्त गहमागहमी का महौल रहा। - Dainik Bhaskar
विजय नगर थाने में जबर्दस्त गहमागहमी का महौल रहा।

खजराना थाना क्षेत्र में देर रात एक युवती से अभद्रता कर उसे जबर्दस्ती कार में बैठाकर ले जाने वाला वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि नीले रंग की ऑडी (एमपी-09-डब्लू सी-9336) का चालक एक युवती को बीच सड़क से अपहरण कर ले जाता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही अफसर हरकत में आए और युवती को ट्रेस किया। पुलिस ने उससे संपर्क कर कहा कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। युवती जब थाने पहुंची तो कोई कार्रवाई न करने की बात कही।

उल्टा यह बयान दिया कि उसके साथ कोई अभद्रता नहीं हुई। बल्कि जिसने भी वीडियो वायरल किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। एसीपी विजय नगर सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि युवती के सोशल मीडिया पर चले वीडियो के बाद हमने कार्रवाई के लिए उसे बुलाया तो उसने बताया कि वीडियो 22 मार्च 2022 का है। वह अपने भाई के साथ थी, उससे विवाद हो गया था, इसलिए चिल्ला रही थी। किसी ने वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल किया है।

इसलिए जाने दिया गया युवती को
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती किसी पार्टी से कार से निकली थी। जब रास्ते में उससे अभद्रता होने लगी तो वह ऐसे शोर मचा रही थी मानो उसकी मर्जी के खिलाफ कोई उसे ले जा रहा हो। जब पुलिस को कोई शिकायत नहीं हुई तो युवती को जाने दिया।

...और तैश में आकर मार दिया चांटा
युवती के साथ अभद्रता को लेकर मीडियाकर्मी उसकी परेशानी समझने विजय नगर थाने पहुंचे तो तैश में आकर उसने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन को चांटा मार दिया। मीडियाकर्मियों ने इस बदसलूकी पर युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में युवती का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उसने कोई बात नहीं की। इधर, इस घटनाक्रम के बीच अफसरों ने विजयनगर थाने की सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ को मुख्यालय अटैच कर दिया है। हालांकि कारण उन्हें साइबर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना बताया जा रहा 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)