टीबीसी के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने वाणिज्यिक राजधानी दार एस सलाम से उड़ान भरी थी। वह आज सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण विक्टोरिया झील में गिर गया। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में नौकाओं को तैनात किया गया है और विमान में फंसे अन्य यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी हैं।
वही तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मुझे प्रिसिजन एयर प्लेन के क्रैश होने की दुखद खबर मिली है। मैं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
उन्होंने कहां हादसे वक्त विमान में 49 यात्री सवार थे। विमान तंजानिया के बंदरगाह शहर दार-एस-सलाम से आ रहा था। वही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। बता दें लेक विक्टोरिया अफ्रीका की बड़ी झीलों में से एक है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ