आज का ताजा खबर: Tanzania Plane Crash: तंजानिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान झील में गिरा यात्रियों से भरा विमान

Digital media News
By -
1 minute read
0

पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में रविवार को एक विमान हादसा (Tanzania Plane Crash) हो गया। तंजानिया के विक्टोरिया झील ( Lake Victoria) में प्रेसिजन एयर (Precision Air) का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के वक्त विमान में दर्जनों यात्री सवार थे। तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Tanzania Broadcasting Corporation) ने रविवार को कहा कि बुकोबा में एक हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश के दौरान विमान विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टीबीसी के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने वाणिज्यिक राजधानी दार एस सलाम से उड़ान भरी थी। वह आज सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण विक्टोरिया झील में गिर गया। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में नौकाओं को तैनात किया गया है और विमान में फंसे अन्य यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी हैं।

वही तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मुझे प्रिसिजन एयर प्लेन के क्रैश होने की दुखद खबर मिली है। मैं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)