यूपी में चूहे की हत्या, पूंछ में सुतली बांधी, फिर नाले में डुबो-डुबोकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Digital media News
By -
0

यूपी के बदायूं जिले से एक नए तरह का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को किसी इंसान नहीं बल्कि चूहे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।  चूहे की हत्या की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक व्यक्ति पिंजरे में चूहे को ले जा रहा था। इसी बीच पश प्रेमी पीएम और पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा का नजर पड़ी। उन्होंने उस व्यक्ति का पीछा किया।

आरोपी ने चूहे की पूंछ में सुतली बांधी और नाले में डुबोने लगा। यह नजारा पशु प्रेमी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। कुछ देर बाद चूहे की मौत हो गई। इसके आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ सदर कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट का चूहे के शव को बरेली के आरवीआरआई भेजा गया है, जहां चूहे के शव का पोस्टमार्टम होगा। इधर, पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पनवड़िया से जुड़ा हुआ। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गुरुवार को वह शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पिंजरे में बंद एक चूहे को ले जा रहा था। उन्होंने उसका पीछा किया तो देखा आरोपी मनोज चूहे की पूंछ में सुतली से पत्थर बांधकर का वहां मौजूद नाले में फेंक रहा है।

विकेंद्र इस घटनाक्रम को पहले मोबाइल में कैद किया। इसके बाद नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। विकेंद्र ने आरोपी से इस करतूत का विरोध किया तो वह विरोध करने लगा। आरोपी इसी इलाके में मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है। विकेंद्र की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।

विकेंद्र चूहे के शव को लेकर आरवीआरआई रवाना

विकेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में चूहे के शव के पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की। इस पर विकेंद्र ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा। इस पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपनी सहमति जताते हुये चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये आरवीआरआई जाने का सुझाव दिया। विकेंद्र शुक्रवार दोपहर चूहे के शव को बरेली के आरवीआरआई लेकर रवाना हो गये है। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)