सांप को भगाने के लिए महिला ने फेंकी चप्पल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। करीब 2 मीटर लंबे कोबरा सांप को देखकर एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की। कोबरा को घर में घुसते देख घबराई महिला उसे चप्पल फेंककर मारती है। चप्पल लगने से सन्न कोबरा सांप एक बार के लिए ठिठक जाता है, लेकिन अगले ही पल वह कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी, देखें वीडियो क्लिक करें👉 📽
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला उस सांप को चप्पल फेंककर मारती है तो सांप उस चप्पल को अपने मुंह में दबाकर भागने लगता है। महिला अपनी चप्पल लेने के लिए कोबरा के पीछे-पीछे भागती है। वहीं महिला की बेटी अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना रही होती है। कुछ दूर जाने के बाद सांप मुंह में चप्पल लेकर पास के एक खाली प्लॉट में घुस जाता है। सांप को इस तरह चप्पल चोरी करते देख महिला और उसकी बेटी खूब हंसती हैं।
वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,'मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर वह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है।' ऑफिसर के वायरल वीडियो से यह पता नहीं चल रहा है कि वह घटना कहां की है। वहीं यूजर्स को सांप के उस अटपटे व्यव्हार वाला वीडियो खूब पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को 1.3 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।