Murge Ka Video: इसमें देख सकते हैं कि लड़का मुर्गे को पीटने के लिए जंगल गया था, लेकिन उसकी जो हालत हुई उसे देख कोई रोता भी हंस पड़ेगा. Murge Ka Video: किसी को भी बिना वजह परेशान किया जाए तो वो बदला जरूर लेता है. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर या फिर पक्षी. सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसमें परेशान करने पर जीव-जंतु तुरंत पलटवार करते हैं. अभी फिर से लेटेस्ट वायरल वीडियो में कुछ इसी तरह का सीन नजर आ रहा है. वीडियो एक लड़के और मुर्ग से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि लड़का बिना वजह मुर्गे को मारने जाता है लेकिन जो हो गया उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि जंगल में एक लड़का झोपड़ी के पास खड़े मुर्गे के पास जाता है. वो हाथ में डंडा लिए जाता है और उसे परेशान करना चाहता है. लेकिन उसकी यह हरकत मुर्गे को पसंद नहीं आई. मुर्गे ने ऐसा पलटवार किया कि लड़का ढलान से फिसलते हुए पेड़ पर जा लटका. जैसे-तैसे वो वहां से भागने में कामयाब हुआ, /p>
मुर्गे ने जिस तरह से लड़के से बदला लिया वो नजारा वाकई में देखने लायक है. कोई भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. इस वीडियो को @kumarayush084 ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.