आज का ताजा खबर: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों की पड़ी नजर तो छठ घाट पर ही करा दी शादी

Digital media News
By -
2 minute read
0

बिहार में एक बार फिर एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की लोगों ने उसे उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया और फिर दोनों की छठ घाट पर ही शादी करा दी.पकड़ौआ विवाह का यह मामला सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर गांव का है                   जहां महापर्व छठ पूजा के दौरान एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जबरन उसकी शादी करा दी.

इस अनोखी शादी के बारे में बताया जा रहा है कि जब लड़की के सभी सदस्य छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए गये हुए थे तभी लड़की ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया फिर दोनों को छठ घाट पर ले जाया गया जहां लड़की के परिजनों की उपस्थिति में दोनों की शादी करवा दी गयी.

परिहार प्रखंड का रहने वाला है लड़का

लड़का बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर गांव से 25 किलोमीटर दूर परिहार प्रखंड का रहने वाला है. उसे उसकी प्रेमिका ने घर पर तब मिलने बुलाया था जब वह घर पर अकेली थी. परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर गए हुए थे. गांव वालों ने देखा कि सब कोई घाट पर गया है और लड़की घर में अकेली है और उससे मिलने एक लड़का पहुंचता है. गांव वाले यह सब देख रहे थे और इसके बाद दोनों को घर से रंगे हाथों पकड़ा

दोनों को छठ घाट लेकर पहुंचे गांव वाले

और दोनों को लेकर छठ घाट पहुंच गए. वहां लड़के और लड़की के प्रेम प्रसंग की बात गांव वालों ने उसके घरवालों को बतलाया. फिर सबलोगों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. इसके बाद उनकी शादी करवा दी गई और शादी के बाद लड़के के घरवालों को इसकी सूचना दी गयी पूरे इलाके में इस पकड़ौआ शादी की चर्चा हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)