घटना के बाद परिजनों में पसर मातम
खाना-पीना खाकर जब सब लोग सोने चले गए, इसी दौरान किसी बात को लेकर वह तनाव में आ गया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उससे पहले ही उमेश कुमार की मौत हो गई. बताया जाता है कि उसने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि परिवार के लोग इस बात का खंडन कर रहे हैं और उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि केवल उमेश ने ही आत्महत्या की है. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.
घटना के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच
बताते चले कि आज उमेश के बहन की शादी होने वाली थी तथा अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दरखा से उसके बहन की बारात आने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. उमेश डेकोरेशन का काम करता था और बहन की शादी में भी डेकोरेशन की जिम्मेदारी उसने अपने कंधे पर उठाए हुई थी. जिसके बाद अब उसकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों के चित्कार से शादी की खुशियां गम के कोहराम में तब्दील हो गई है. रविवार सुबह उमेश के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया तथा मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ