viral video: मोरनी के अंडे चुराने पहुंचा शख्स, तभी आया मोर और जो किया वो कैमरे में कैद है... देखिए Video

Digital media News
By -
2 minute read
0

 

Video: इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स चुपके से मोरनी के अंडे चुराने पहुंच गया, मगर अगले सेकंड जो कुछ हुआ बेचारा भूल नहीं पाएगा. Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हंसी-मजाक से जुड़े वीडियो की भरमार है. यहां कॉमेडी से जुड़ा एक वीडियो खोजो तो दर्जनों स्क्रीन के सामने आ जाते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को भी खासे पसंद आते हैं. मगर अभी इन सबसे अलग एक वीडियो अलग-अलग प्लटेफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जिसने चोरी की गलती कि मगर उसे सजा भी तुरंत ही मिल गई है. दरअसल शख्स मोरनी के अंडे चुराने की गलती कर गया, मगर कुछ सेकंड बाद उसके साथ जो कुछ हुआ कोई भी उसे 'जैसी करनी वैसी भरनी' ही कहेगा.

मोरनी के अंडे चुराने लगा शख्स

इसमें देख सकते हैं कि एक मोरनी खुले स्थान पर अपने अंडों के ऊपर बैठी थी. इधर थोड़ी दूर खड़े एक शख्स की नजर उन अंडों पर पड़ी और अंडे चोरी करने के लिए मोरनी की तरफ बढ़ने लगा. शख्स धीरे-धीरे कर मोरनी के करीब पहुंचा और उसे अंडों के ऊपर से हटा दिया. देख सकते हैं कि मोरनी की हटते ही शख्स अंडे चुराने लगा. मगर इससे पहले की वो अपने प्लान में कामयाब हो पाता इससे पहले ही उसका साथी मोर वहां पहुंच गया.

देख सकते हैं कि शख्स को अंडे चुराते देख मोर उग्र हो गया. वो उड़कर शख्स के करीब पहुंचा और उसे वहीं पटक दिया. मोर के पंजे और चोंच लगते ही शख्स की हालात पतली हो गई और काफी दूर जाकर गिरा. इधर अंडों के करीब मोर को देखकर शख्स ने खुद की जान बचाकर वहां खिसकना ही सही समझा.

News Reels

देखिए मोर का वीडियो 👉 📽

वीडियो पिछले कुछ समय में हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. ये सोशल मीडिया यूजर्स को भी खासा पसंद आया है और जमकर शेयर किया गया जा रहा है. मोर का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiffulgram_to नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)