खबरों के अनुसार, बच्चे का नाम दीपक है. सोमवार को जब वह अपने घर के पीछे खेल रहा था एक कोबरा सांप आया और उसके हाथ से लिपट गया. "सांप मेरे हाथ में लिपट गया और मुझे डस लिया. मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मेने हाथ से सांप हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं हटा, मैंनेगुस्सा होकर उसने सांप को काट लिया.”
दीपक को तुरंत ही पास ही के एक अस्पताल में लेकर गए. डॉक्टर ने बच्चे को तुरंत ही एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन दिया गया और एक दिन की निगरानी में रखा गया था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ