लेटेस्ट अपडेट: छत्तीसगढ़: 8 साल के बच्चे ने सांप को काटा, नहीं बचा ज़हरीला जंतु

Digital media News
By -
1 minute read
0
छत्तीसगढ़: रायपुर में जशपुर जिले के सुदूर पंडारपाध गाँव से विचित्र घटना सामने आयी है.                          एक 8 साल के बच्चे ने ज़हरीले कोबरा सांप (Cobra Snake) को दांत से काटकर मार डाला. बात यह है की साँप ने बच्चे को डस लिया और उसके हाथ से लिपट गया था. बच्चे ने उस सांप को हटाने के काफी कोशिश की. उसने कई बार हाथ को झटका लेकिन सांप उसके हाथ से नहीं हटा. आखिर में बच्चे ने सांप को अपने दांतों से काट दिया जिसके वजह से सांप की मौत हो गई.

खबरों के अनुसार, बच्चे का नाम दीपक है. सोमवार को जब वह अपने घर के पीछे खेल रहा था एक कोबरा सांप आया और उसके हाथ से लिपट गया. "सांप मेरे हाथ में लिपट गया और मुझे डस लिया. मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मेने हाथ से सांप हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं हटा, मैंनेगुस्सा होकर उसने सांप को काट लिया.”

दीपक को तुरंत ही पास ही के एक अस्पताल में लेकर गए. डॉक्टर ने बच्चे को तुरंत ही एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन दिया गया और एक दिन की निगरानी में रखा गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)