संडे को 100 मौतों से सहम गया बांग्लादेश, एक ही थाने में मारे गए 13 पुलिसकर्मी, देश भर में कर्फ्यू, बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 100 लोगों की जान चली गई👇
Bihar: घटना देर रात की है. जब 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम सट गया. घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है.
आग लगते ही डीजे ट्रॉली धू-धू कर जल गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. घटना में कुछ लोग घायल हैं जिन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. घटना की पुष्टि एसडीओ महेंद्र बैठा ने की है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, सभी कांवड़िया पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने वाले थे और सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने वाले थे. तभी ये हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारी, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.
मरने वालों में, अमरेश कुमार पिता- सनोज भगत, रवि कुमार पिता- धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार, पिता- स्व. लाला दास, नवीन कुमार पिता- फुदेना पासवान, कालू कुमार पिता- परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता- मिंटू पासवान, अशोक कुमार पिता- मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता- चंदेश्वर पासवान, अमोद कुमार पिता देवी- लाल पासवान शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ