ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, पेरेंट्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए मामला

Digital media News
By -
0
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, पेरेंट्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए मामला

Trainee IAS officer Pooja Khedkar : विवादों में घिरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर द्वारा पिस्तौल लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसान की शिकायत पर पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर समेत 5 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब विवादों में घिरी IAS पूजा खेडकर की मां, पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाया, पुलिस करेगी जांच

पौड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि एफआईआर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत दर्ज की गई है। मनोरम खेडकर पर आर्म्स एक्ट के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण : एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिख रही घटना पूजा के पिता दिलीप खेडकर द्वारा पुणे के मुलशी तहसील के धाडवाली गांव में खरीदी गई जमीन से संबंधित है। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। स्थानीय लोगों का दावा था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है।

दो मिनट के वीडियो में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पड़ोसियों के साथ तीखी बहस करती नजर आ रही हैं। हाथ में पिस्तौल लिए मनोरमा खेडकर को एक आदमी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वह उसके पास जाती है और पिस्तौल को उसके चेहरे के सामने लहराती है और फिर उसे अपने हाथ में छिपा लेती है। पूजा खेडकर के खिलाफ PMO का तगड़ा एक्‍शन, जांच के लिए बनाई कमेटी

जबरदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश : इस प्रकरण के संबंध में किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा खेडकर जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं। पासलकर ने आरोप लगाया, वह अन्य किसानों को भी धमका रही है। वह कुछ सुरक्षा गार्डों के साथ मेरे प्लॉट पर आई और अपने हाथ में पिस्तौल लेकर हमें धमकाना शुरू कर दिया।

खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी की उम्मीदवारी में खुद को ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर उम्मीदवार बताया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह दृष्टिहीन और मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने अपने दावों की पुष्टि के लिए परीक्षा देने से इनकार कर दिया।

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पुणे में तैनात थीं, पद के दुरुपयोग को लेकर विवाद बढ़ने पर वाशिम ट्रांसफर किया गया। (फाइल)

IAS पूजा के विवादों के बीच पारिवारिक संपत्ति की भी स्क्रूटनी

बता दें कि पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 841 वीं रैंक हासिल की थी। 24 वर्षीय पूजा खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा के दौरान ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) उम्मीदवार के तौर पर भ्रामक जानकारी देने, बिना सबूतों के दृश्य और मानसिक विकलांगता के दावे करने जैसे आरोप लगे हैं। केंद्र सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की है। अब उनके परिवार पर सार्वजनिक स्क्रूटनी को और बढ़ा दिया है, जिसमें उनके पिता पर संपत्ति अधिग्रहण और भूमि विवादों के आरोप भी शामिल हैं।

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर क्या हैं आरोप?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के लिए अचल संपत्ति के विवरण में पूजा खेडकर ने अपने पास महाराष्ट्र में 5 प्लॉट और 2 अपार्टमेंट बताए हैं, जिनकी कुल कीमत 22 करोड़ रुपए है। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी निजी गाड़ी, एक ऑडी सेडान कार पर लाल बत्ती, वीआईपी नंबर प्लेट और "महाराष्ट्र सरकार" का स्टीकर इस्तेमाल किया था। आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पूजा ने पत्रकारों से कहा कि मुझे इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है। सरकारी नियम मुझे कुछ बोलने की इजाजत नहीं देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)