Headlines: पढ़िए 05 जून बुधवार के मुख्य सामाचार, और जानें किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

Digital media News
By -
0
Headlines: पढ़िए 05 जून बुधवार के मुख्य सामाचार, और जानें किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

नीचे जानिए किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें
जानिए पूरे 542 सीटों का हाल 👇👇👇

'तीसरी बार NDA की सरकार बनना तय', गठबंधन को बहुमत मिलने पर बोले पीएम मोदी
ये रहें कुछ प्रमुख चेहरे👇👇👇

मेरठ लोकसभा सीट पर पर्दे के राम अरुण गोविल का जलवा रहा। चुनाव परिणाम के अनुसार अरुण गोविल ने 10 हजार वोटों से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराकर जीत हासिल की है।

गांधीनगर से चुनाव जीते गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की सोनल पटेल को 7 लाख 44 हजार वोटों से हराया 

Hardik Pandya नहीं ले रहे तलाक! वाइफ Natasa Stankovic के साथ मिलकर रचा ड्रामा, एक्ट्रेस ने दिखाया सच

एक ही दुकान पर नहीं बिकेगा पान मसाला और तंबाकू, यूपी सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जारी किया नया आदेश

वाराणसी में PM मोदी की हुंकार! 152513 मतों से दर्ज की जीत, अजय राय को दी करारी शिकस्त

Lok Saha Election Result 2024: सपा की हुई अयोध्या, फैजाबाद में अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर रच दिया इतिहास

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के सामने परास्त हुईं BJP की स्मृति ईरानी, खोनी पड़ी अमेठी सीट

ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से पांचवी बार जीते, 2014 और 2019 मोदी लहर के बावजूद जीत की दर्ज

बिहार में चिराग पासवान की पार्टी का शानदार प्रदर्शन।5 सीटों में से पांचों सीटें जीते।

Bihar: काराकाट से राजाराम सिंह चुनाव जीते भोजपुरी सुपरस्टार निर्दलीय पवन सिंह चुनाव हारे

Modinagar Bus Accident: वृंदावन जा रहे यात्रियों की दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बस, 20 घायल

यूपी: रायबरेली से राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज, बहराइच से बीजेपी प्रत्याशी आनंद कुमार और बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह ने हासिल की जीत

Bihar: गया से HAM(एनडीए) प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने जीत दर्ज की. मांझी ने एक लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. उन्होंने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को हराया है.

Bihar: पाटलिपुत्र सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव जीत चुकी हैं। मीसा भारती ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई। तीसरी बार में मीसा भारती को सफलता हासिल हुई है। उन्होंने निवर्तमान सांसद व बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव को हरा दिया है। यूं कहे कि मीसा भारती ने अपने मुंहबोले चाचा को हरा दिया है। 

लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र -पूर्वी चंपारण, मोतिहारी से बीजेपी से राधामोहन सिंह... 88287 वोट से जीते, राजेश कुमार को हराया
राधामोहन सिंह -5,42,193
डॉ. राजेश कुमार -4,53,906

18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 291 सीटें मिल गई हैं. तो वहीं इंडिया ब्लॉक भी 234 का आंकड़ा छू गया है. इस बार 96.88 करोड़ मतदाताओं में से 64.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर रिकॉर्ड बनाया है.

Bihar: Purnea Results 2024: निर्दलीय पप्पू यादव ने पूर्णिया में संतोष कुशवाहा को हराया, बीमा भारती की जमानत जब्त

अपने संबोधन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 'भारत माता की जय' और 'जय जगन्नाथ' से की. पीएम ने कहा- आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. पीएम ने कहा, हम जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. पीएम मोदी बोले- जनता ने देशवासियों का विश्वास जताया है.

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. पीएम मोदी ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये 'सबका साथ-सबका विकास' के इस मंत्र की जीत है. यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.

विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें लोकसभा में भी इस राज्य से सीटें मिली हैं और ऐसा मौका पहली बार आ रहा है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. साथ ही पीएम ने केरल और तेलंगाना पर भी बात की. पीएम ने कहा कि केरल में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की.

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, 'इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है...'

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी बोले, 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.'

पीएम मोदी ने कहा, '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.'

चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें भाजपा ने सर्वाधिक 240 सीटें हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. भाजपा के सूरत उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतों की गिनती की गई थी.👇👇👇

जानिए किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें👇👇👇
बीजेपी - 240
कांग्रेस - 99
समाजवादी पार्टी - 37
तृणमूल कांग्रेस - 29
डीएमके - 22
टीडीपी - 16
जेडी(यू) - 12
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 9
एनसीपी (शरद पवार)-8
शिवसेना - 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - 5
वाईएसआरसीपी - 4
आरजेडी - 4
सीपीआई(एम) - 4
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग - 3
आप - 3
झारखंड मुक्ति मोर्चा - 3
जनसेना पार्टी - 2
सीपीआई(एमएल)(एल) - 2
जेडी(एस) - 2
विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) - 2
सीपीआई - 2
आरएलडी - 2
नेशनल कॉन्फ्रेंस - 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल - 1
असम गण परिषद - 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 1
केरल कांग्रेस - 1
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी - 1
एनसीपी - 1
वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी - 1
जोराम पीपुल्स मूवमेंट - 1
शिरोमणि अकाली दल - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारत आदिवासी पार्टी - 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा - 1
मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - 1
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1
अपना दल (सोनीलाल) - 1
आजसू पार्टी - 1
एआईएमआईएम - 1
निर्दलीय - 7

  ☕☕आप का दिन शुभ एवं मंगलमय हो☕☕
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)