मुंबई vs हैदराबाद Cricket: आज का मैच कौन जीता? यहां जानें हाइलाइट्स सहित

Digital media News
By -
2 minute read
0
मुंबई vs हैदराबाद Cricket: आज का मैच कौन जीता? यहां जानें हाइलाइट्स सहित

Aaj ka match kaun jeeta 6 May: मुंबई इंडियंस ने एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया।

रोहित फिर हुए फ्लॉप

मुंबई इंडियंस के पूर्न कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप साबित रहे। रोहित शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट हो गए। मार्को जानसेन ने ईशान किशन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। ये दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर से मुंबई को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।

हैदराबाद ने बनाए 173 रन

इससे पहले ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई। इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन वह इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पीयूष चावला और हार्दिक पंड्या ने मुंबई की तरफ से तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

MI vs SRH: सूर्यकुमार ने छक्के के साथ पूरा किया शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)