Bihar: व्यवसायी से हथियार के बल पर 2.77 लाख की लूट, मोतिहारी जिले की 5 ब्रेकिंग अपडेट

Digital media News
By -
3 minute read
0
Bihar: व्यवसायी से हथियार के बल पर 2.77 लाख की लूट, मोतिहारी जिले की 5 ब्रेकिंग अपडेट

बेतिया। Bihar Loot News: बेतिया-मोतिहारी पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नगर निगम के कचरा डंपिंग पॉइंट के समीप सोमवार की दोपहर अपराधियों ने पटना के हार्डवेयर व्यवसायी मोहन तिवारी से 2 लाख 77 हजार रुपये लूट लिया है। नीचे जानिए विस्तार से 👇

कोटवा : सोबैया में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बंद कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल भेजी, मृतका की पहचान मच्छरगावा पंचायत के वार्ड नंबर 21 निवासी रत्नेश पटेल की 32 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई हैं, मृतका रिंकू देवी की शादी 8 साल पूर्व हुई थी, और उनको कोई संतान नहीं था।

मधुबन : राजेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी मधुबन थाना क्षेत्र के टीकम निवासी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, DSP ने दी जानकारी 

चकिया पिपरा : मेहसी थाना क्षेत्र के सुलशाबाद गांव में 33 हजार वोल्ट के तार की संपर्क में आने से एक पेड़ जल गया.

चकिया पिपरा : केसरिया कल्याणपुर पथ के बहुआरा सुजान गांव के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर पूरी तरह जली, चालक राहुल कुमार बुरी तरह हुए घायल।

बंजरिया : जटवा चौक पर मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से 9 दुकान जल कर खाक, लगभग ₹10 लाख का नुकसान

मोहन तिवारी बकाया कलेक्शन के लिए बस से बेतिया आ रहे थे। बस में सवार बदमाशों ने बस रुकवा कर हथियार के बल पर रुपये भरा बैग छीन लिया और भागने लगे। पीछा करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

फायरिंग में कंधे और चेहरे पर लगी गोली

अपराधियों के फायरिंग में मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी निवासी मंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके कंधे और चेहरे पर तीन गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोली मारने के बाद अपराधी मंजीत यादव का बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे। अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि व्यवसायी मोतिहारी से रुपये कलेक्शन के बाद बस से बेतिया आ रहे थे। श्रीपुर के समीप दोनों अपराधी बस में सवार हुए। जैसे ही बस नगर निगम के डंपिंग पॉइंट के समीप पहुंची सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने बस रुकवाया।

बस से उतरते समय हथियार दिखाकर व्यवसायी को बस से जबरन उतार लिया और उनका रुपये भरा बैग छीन भागने लगे। व्यवसायी ने बेतिया से बाइक से लौट रहे मंजीत यादव को रोककर अपनी आपबीती सुनाई और उनसे अपराधियों के पीछा करने का अनुरोध किया।

तब वे व्यवसायी को बाइक पर बैठा अपराधियों का पीछा करने लगे। पीछा करते देख अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे उन्हें गोली लग गई और वे वहीं गिर पड़े।

फारिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण

फायरिंग की आवाज सुनकर गिद्धौरा के ग्रामीण दौड़े। तब अपराधियों ने उन पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच दोनों अपराधी मंजीत यादव का बाइक लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जख्मी मंजीत यादव को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मंजीत को तीन गोली लगी है।

अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू

कंधे में फंसी गोली को निकाल दिया गया है। पुलिस लूट के शिकार बने व्यवसायी से पूछताछ कर रही है। अपराधियों के धर पकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

सीडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि व्यवसायी से लूट हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। उनका इलाज हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)