Headlines: पढ़िए एक नज़र में 08 मई बुधवार के मुख्य समाचार, सभी अहम खबरें

Digital media News
By -
8 minute read
0
Headlines: पढ़िए एक नज़र में 08 मई बुधवार के मुख्य समाचार, सभी अहम खबरें

*बुधवार, 08 मई 2024 के मुख्य समाचार*

🔸हमास ने मानी मिस्र और कतर की बात, स्वीकार किया युद्धविराम प्रस्ताव

🔸तमिलनाडु: सूर्योदय देखना छात्रों को पड़ा भारी, समुद्र में डूबने से पांच मेडिकल स्टूडेंट्स को गंवानी पड़ी जान

🔸हम हो जाएंगे बर्बाद, ठिकाने आया होश तो भारत से गिड़गिड़ाने लगा मालदीव

🔸"मैं चीखती रही पर...": राधिका खेड़ा हुईं भावुक, कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

🔸ओडिशा: पीएम मोदी का भाषण सुनने उमड़ा जनसैलाब, पंडाल के अंदर से ज्यादा मैदान में दिखे लोग

🔸रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, प्लेऑफ की रेस हुई रोचक, नीचे देखें हाइलाइट्स👇

🔸Lok Sabha Election 2024: गुजरात पहुंचे PM मोदी, आज अहमदाबाद में किए मतदान

🔸पीएम मोदी बोले-नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून, बीजू जनता दल प्रमुख का तंज-दिवास्वप्न देख रहे प्रधानमंत्री

🔸खड़गे के दामाद सहित 5 के खिलाफ कर्नाटक के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 800 करोड़ के स्कैम की शिकायत

🔸फिर इतिहास रचेंगी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स, 12 साल बाद करेंगी अंतरिक्ष की यात्रा

🔸दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो:दिल्ली CM पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ समेत खालिस्तानी संगठनों से 133 करोड़ रुपए लेने का आरोप

🔸प.बंगाल के गवर्नर बोस बोले- दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा:यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रही है

🔸कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी:कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी

🔸राजस्थान-छत्तीसगढ़ NEET के गलत पेपर बंटे, लीक का आरोप:NTA बोला- कुछ बच्‍चे समय से पहले सेंटर से भागे; बिहार से 9 सॉल्वर अरेस्ट

🔸ईडी ने साइबर ठग पुनीत के बैंक लॉकर से 19 किलो से अधिक सोना किया जब्‍त


🔸तुर्किये का इराक में बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में मारे 16 आतंकवादी; UN सहित कई संगठनों ने घोषित किया है आतंकी संगठन

🔸Myanmar Refugees: म्यांमार से 10 महिलाओं समेत 50 और लोग भागकर आए मिजोरम, राज्य में शरणार्थियों का आंकड़ा 34 हजार पार

🔸Kulgam Encounter: कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को किया विफल

🔹घर में घुसकर धोया, भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को लगातार चौथे मैच में हराया

🔹पाकिस्तान ने की घोषणा, टी20 विश्व कप जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे एक लाख अमेरिकी डॉलर👇

*🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें👇

*3 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा तो महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग,2019 के मुकाबले तीसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत की कमी*

*1* 'राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट सकती है कांग्रेस', पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर किया हमला

*2* MP में मोदी बोले- कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर, भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य, इंडी गठबंधन की कहावत-अपना काम बनता

*3* मोदी बोले-कांग्रेस ने बाबा साहेब की पीठ में छुरा घोंपा, एमपी में कहा- हमें 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस-इंडी की हर साजिश को रोक सकूं

*4* मतदान के अनोखे रंग, सुरक्षा घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंची बच्ची; गुजरात CM के बेटे ने व्हीलचेयर से डाला वोट

*5* राहुल ने प्रियंका को रायबरेली से नहीं लड़ने दिया, राज्यसभा जाने से भी रोका; कृष्णम बोले-मैंने मोदी को जॉइन किया है BJP को नहीं

*6* कश्मीर के कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, लश्कर कमांडर बासित डार मारा गया; फायरिंग से घर में आग लगी, इसी में आतंकी छिपे थे

*7* तिहाड़ में ही रहेंगे CM केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 9 मई को होगी अगली सुनवाई

*8* लोकसभा चुनाव 2024: शेखर सुमन और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल; प्रमोद कृष्णम बोले- राहुल अड़े न होते तो प्रियंका अध्यक्ष होतीं

*9* पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने, 33 शब्दों में शपथ ली, कहा- दुश्मनों से भी रिश्ते सुधारेंगे; सेना ने 21 तोपों की सलामी दी

*10* शेयर बाजार में लाल निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 384 अंक टूटा, निफ्टी 22300 के करीब

*11* रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, प्लेऑफ की रेस हुई रोचक👇

नई दिल्ली. सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. 

दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन (46 गेंद में 86 रन, आठ चौके, छह छक्के) के बड़े अर्धशतक के बावजूद रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी. रियान पराग (27) और शुभम दुबे (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 25, मुकेश कुमार ने 30 जबकि खलील अहमद ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

इस जीत से दिल्ली के 12 मैच में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं, टीम हालांकि अंक तालिका पर छठे स्थान पर ही बनी हुई है। रॉयल्स की टीम 11 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

दिल्ली ने इससे पहले पोरेल (36 गेंद में 65 रन, सात चौके, तीन छक्के) और फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 221 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल (04) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने खलील अहमद की गेंद पर मिड ऑफ पर अक्षर पटेल को कैच थमाया. सैमसन शुरूआत से ही अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने खलील पर चौका और छक्का जड़ने के बाद इशांत शर्मा के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आठ रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मुकेश कुमार की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन स्टब्स ने कवर में उनका कैच टपका दिया, सैमसन ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा.

बटलर ने अगले ओवर में अक्षर पटेल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए. रॉयल्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 67 रन बनाए. रियान पराग (22 गेंद में 27 रन, तीन छक्के, एक चौका) ने अक्षर और कुलदीप यादव पर छक्के जड़कर अच्छी शुरुआत की और फिर रसिख सलाम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया, वह हालांकि रसिख के इसी ओवर में बोल्ड हो गए.

संजू सैमसन ने जड़ा सीजन का 5वां अर्धशतक

सैमसन ने फ्री हिट पर कुलदीप पर छक्के के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सैमसन ने रसिख की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा जबकि शुभम दुबे ने भी चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया।

रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 63 रन की दरकार थी. मुकेश ने सैमसन को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर शाई होप के हाथों कैच कराके रॉयल्स को बड़ा झटका दिया. शुभम ने अगले ओवर में खलील की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन फिर लॉन्ग ऑन पर स्टब्स को कैच दे बैठे। उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे. कुलदीप ने इसके बाद डोनोवन फरेरा (01) और रविचंद्रन अश्विन (02) को पवेलियन भेजा, रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रही.

फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक

इससे पहले रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद फ्रेजर-मैकगर्क और पोरेल ने मेजबान टीम को तेज शुरुआत दिलाई. फ्रेजर-मैकगर्क ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने चौथे ओवर में आवेश खान पर चार चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन बटोरे और सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

फ्रेजर-मैकगर्क हालांकि पांचवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की फुलटॉस को कवर्स में सीधे डोनोवन फरेरा के हाथों में खेल गए. शाई होप (01) इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। संदीप शर्मा पर पोरेल ने सीधा शॉट खेला और गेंदबाज के हाथ से छूने के बाद गेंद विकेटों टकरा गई जबकि होप क्रीज से बाहर थे. दिल्ली ने पावर प्ले में दो विकेट पर 78 रन बनाए.

अभिषेक पोरेल ने भी जड़ा अर्धशतक

पोरेल ने चहल का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया। टीम के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ. अक्षर पटेल (15) ने रियान पराग पर छक्का जड़ा लेकिन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पराग को कैच दे बैठे. पोरेल ने आवेश पर छक्के के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

पंत ने आते ही बोल्ट पर छक्का जड़ा लेकिन पोरेल अश्विन की गेंद को हवा में लहराकर प्वाइंट पर संदीप को आसान कैच दे बैठे. पंत (15) भी अगले ओवर में चहल की गेंद को फाइन लेग पर बोल्ट के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन हो गया. गुलबदीन नायब (19) ने चहल के लगातार ओवरों में छक्का और चौका मारा जबकि स्टब्स ने भी इस लेग स्पिनर पर दो चौके और एक छक्का जड़ा.

बोल्ट ने गुलबदीन को शॉर्ट थर्ड मैन पर अश्विन के हाथों कैच कराया। इंपेक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने बोल्ट पर लगातार दो चौकों के साथ 19वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा कियाय. स्टब्स ने अंतिम ओवर में संदीप पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए.

TRENDING NOW

दिल्ली की टीम अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही. रॉयल्स की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बोल्ट (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), चहल (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और आवेश (दो ओवर में बिना विकेट के 42 रन) काफी महंगे साबित हुए.

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
             ☕☕  शुभ रात्रि ☕☕
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)