मोतिहारी
कुख्यता अपराधी कुणाल सिंह को AK 47 बरमादगी मामले में कोर्ट ने सुनाया सजा, तीन अलग अलग मामले में जिला सत्र न्यायाधीश ने सुनाया सजा। एक केस में पांच साल, दूसरे में सात साल और AK 47 बरामदगी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कुणाल सिंह के घर मोतिहारी पुलिस ने AK 47 विदेशी पिस्टल, मैगजीन और भारी संख्या में वाकी टाकी बरामद हुआ था।
*10th 2024 पास 10000/- के लिए अप्लाइ हो रहा है, सर्वर अभी अच्छा काम कर रहा है, जिनको भी अप्लाइ कराना हो जल्दी अप्लाइ कर ले*
सीतामढ़ी पहुंचा अररिया में मृत होमगार्ड जवान का शव:हार्ट अटैक से हुई मौत; परिवार से कहा था-इस बार आकर घर में ज्यादा समय देंगे,
Lok Sabha Chunav 2024: बिहार के अररिया में पांच दिनों के अंदर तीन होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मंगलवार को अररिया जिले के पलासी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचैली मतदान केंद्र संख्या 49, 50 और 51 पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हुई।
मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान की मौत हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ