दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही 166 के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को हराने का काम किया है।
हेड-अभिषेक का आया तूफान
ट्रेविस हेड ने महज 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के विस्फोटक शुरुआत की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया।
फ्लॉप रहे लखनऊ के बल्लेबाज
इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बना पाई। लखनऊ सुपरजायंट्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी
एक समय लखनऊ की टीम ने 66 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 99 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। आयुष बडोनी ने 30 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबादा पारी खली। जिसकी बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 165 के स्कोर को तक पहुंचने में कामयाब रही।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।
'T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा को ब्रेक ले लेना चाहिए', जानिए दिग्गज ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ