Jobs: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ एवं SBI बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Digital media News
By -
4 minute read
0
Jobs: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ एवं SBI बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई



IGI Aviation Jobs 2024: आईजीआई एविएशन सर्विसेज की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में 1 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की शुरूआत हो गई है.

एसबीआई बैंक में 12 हज़ार पदों पर भर्ती, नीचे जानिए डिटेल में👇👇👇

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट igiaviation.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 21 मई 2024 तय की गई है. उम्मीदवार भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से जुड़ी डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे डिटेल्स पढ़ सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के जरिए आईजीआई एविएशन में कस्टमर सर्विस एजेंट व अन्य विभिन्न पद भरे जाएंगे. ये अभियान कुल 1074 पद को भरेगा. इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या उससे ज्यादा पास होना जरूरी है. जो अभ्यर्थी क्लास 12 के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, वह भी इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं. कस्टमर सर्विस एजेंट के लिए अप्लाई करने के लिए किसी विमानन/एयरलाइन सर्टिफिकेट, एयरलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है.

IGI Aviation Jobs 2024: उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के मध्य होनी चाहिए.

IGI Aviation Jobs 2024: कैसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. वह उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

IGI Aviation Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

IGI Aviation Jobs 2024: ये हैं जरूरी डेट्स

आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 06 मई 2024
आवेदन करें की आखिरी तारीख: 21 मई 2024
IGI Aviation Jobs 2024: इस तरह करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आईजीआई एविएशन की आधिकारिक साइट igiaviationdelhi.com पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई करने के लिए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर दें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- इंटरव्यू में कभी न बोलें इस तरह के शब्द, माने जाते हैं ‘Red Flag’, कर देंगे आपका इम्प्रेशन खराब

SBI Jobs: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष में बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने सोमवार को बताया कि बैंक का फोकस तकनीकी कौशल को बढ़ाने पर है।

इसके लिए इंजीनियरिंग फील्ड के फ्रेशर्स को मौका दिया जाएगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बैंक 12 हजार नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा।

खास बात ये है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 85 फीसदी पद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होंगे। एसबीआई चेयरमैन ने बैंक में टेक सेवी प्रोफेशनल्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। 

3000 PO और 8000 एसोसिएट्स की भर्ती
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नोलोजिकल अपग्रेड की इस प्रोसेस में बैंक नए इंजीनियरिंग स्टॉफ को जिम्मेदारी सौंपेगा। भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में प्रोवेशनरी ऑफिसर (PO) और एसोसिएट्स यानी सहयोगियों के पद शामिल होंगे। बैंक अपने स्टॉफ को टैलेंट के आधार पर तैयार करेगी, न कि उनके एकेडेमिक बैकग्राउंड के आधार पर। स्टेट बैंक की भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3000 पीओ और 8000 एसोसिएट्स की नियुक्ति की जाएगी।

इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
 👇👇👇

लेकिन फिलहाल अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं कि गई हैं, अधिसूचना जारी होते ही बता दिया जायेगा।

'एटीट्यूड और क्षमता के हिसाब से स्टॉफ को रोल देंगे'
एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि नए कर्मचारियों की भूमिकाएं तय करने से पहले उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों बैंक में अलग-अलग बिजनेस रोल के लिए जरूरी बैंकिंग नॉलेज दिया जाएगा। खारा ने आगे बताया कि भर्ती के बाद शामिल होने वाले स्टॉफ को उनके एटीट्यूड और क्षमता के हिसाब से बिजनेस और आईटी की भूमिकाएं दी जाएंगी। ताकि बैंक को आने वाले सालों में पर्याप्त टेक मैनपॉवर मिलती रहे। 

ट्रेनिंग के लिए एसबीआई का इनहाउस इंस्टीट्यूट 
दिनेश खारा ने मॉडर्न बैंकिंग सेक्टर में टेक्नोलॉजी के रोल पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल सॉल्यूशंस के जरिए कस्टमर इंगेजमेंट को भरोसेमंद किया जा सकता है। एसबीआई ने कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए डेडिकेटेड इनहाउस इंस्टीट्यूट की शुरुआत भी की है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सेक्टर में टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और कामकाज के तरीके को मजबूत करने पर जोर दिया है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)