Headlines: पढ़िए एक नज़र में 12 मई रविवार के मुख्य समाचार, सभी अहम खबरें

Digital media News
By -
7 minute read
0
Headlines: पढ़िए एक नज़र में 12 मई रविवार के मुख्य समाचार, सभी अहम खबरें

IPL 2024 : कोलकाता ने मुंबई को हराया, प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी, नीचे देखें हाइलाइट्स 👇

*1* पाकिस्तान का एटम बम दिखाकर डरा रहे अय्यर, 50 सीट पर सिमटेगी कांग्रेस: पीएम मोदी

*2* 'वो कहते हैं PAK के पास एटम बम... कांग्रेस देश का मन मारती है', मणिशंकर अय्यर के बयान पर PM मोदी का बड़ा हमला

*3* ओडिशा में PM मोदी ने पद्मश्री विजेता के पैर छुए, कहा- कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटेगी, भरोसे में न रहे कि मुसलमान इधर-उधर नहीं जाएगा

*4* पीएम ने कहा कि मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके प्यार और आशीर्वाद का ये कर्ज, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके, देश की सेवा करके चुकाऊंगा। साथ-साथ ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा

*5* 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, एक राजा हैं...', राहुल गांधी ने बताया 180 सीटें जीत रही BJP, इससे उपर नहीं जायेंगी, प्रधानमंत्री मोदी नहीं बनेंगे

*6* केजरीवाल बोले- मोदी जीते तो शाह को PM बनाएंगे, योगी को CM पद से हटाया जाएगा; प्रधानमंत्री अगले साल 75 के होंगे, क्या रिटायरमेंट लेंगे

*7* '140 करोड़ जनता से भीख मांगने आया हूं, मेरे देश को बचा लो', मंच से गरजे CM केजरीवाल

*8* प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता भी गिरफ्तार, महिला ने दर्ज करवाई थी यौन उत्पीड़न की शिकायत

*9* Delhi: 2 मौतें, 23 लोग जख्मी और कई पेड़ उखड़े, दिल्ली में रात को आए तूफान ने मचाया कोहराम
दिल्ली में शुक्रवार शाम को आई धूल भरी आंधी-तूफान की वजह से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं से गिरे पेड़ों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और अलग-अलग हादसों में 23 लोग घायल हो गए.

*10* किसी को नहीं है भरोसा; अब रेवंत रेड्डी ने IAF के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल

*11* अटल बिहारी की 'शक्ति' से हैरान रह गया था अमेरिका,26 साल पहले आज के दिन 11 मई को पोखरण के तीन धमाकों ने रच दिया इतिहास

*12* 'पता होना चाहिए राष्ट्रीय मुद्दे पर कौन कहां खड़ा है', साल 1998 का जिक्र करते हुए जयशंकर ने की वाजपेयी सरकार की तारीफ

*13* सीतापुर उत्तरप्रदेश: युवक ने की परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या, बाद में खुद को भी उड़ाया

*14* झांसी-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, डीसीएम और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दूल्हे समेत चार जिंदा जले

*15* पाकिस्‍तान में इनकम टैक्‍स न भरने वालों को बड़ा झटका, मोबाइल-इंटरनेट रिचार्ज पर लगेगा अत‍िरिक्‍त कर; न देने पर सिम होगी ब्लॉक

*16* पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार और पंजाबी कवि सुरजीत पातर का निधन, 79 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

*17* PoK: मुजफ्फराबाद सहित कई शहरों में उग्र प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर पथराव; आंसू गैस के गोलों का लेना पड़ा सहारा।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। नौबत पथराव और आंसू गैस चलाने तक की आ गई। झड़प के कारण मस्जिद और घरों में लोग परेशान हो गए। हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। राजाधानी मुजफ्फराबाद में हड़ताल के दौरान व्यवसाए बंद रहे। जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजधानी मुजफ्फराबाद के अलावा, समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।

*18* आंध्र प्रदेश: पलटा टैम्पो और खुल गई पोल, सड़क पर बिखर गए 7 करोड़ नोट

*19* यूक्रेन ने लॉन्च की फीमेल AI: Spokesperson, विदेश मंत्रालय की युद्ध संबंधी देगी अपडेट: प्रवक्ता का नाम विक्टोरिया शी रखा गया है

*20* जीजा के प्यार में पागल हुई नाबालिग साली, घर से भागकर नोएडा पहुंची; दोनों ने जहर खाकर जान दी, मथुरा के थे रहने वाले।

*21* Delhi: रील बनाते समय हुए झगड़े का बदला... फिरोज को 25, आसिफ को 22 बार मारा चाकू; सलमान को 17 बार गोदा

*22* IPL 2024 : कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया, प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी👇

Cricket डैस्क : मुंबई इंडियंस को सीजन में 9वीं हार मिली है। ईडन गार्डन के मैदान पर कमाल करने की कोशिश करने आई मुंबई को बल्लेबाजों ने एक बार फिर से धोखा दे दिया। हालांकि मैच की शुरूआत में मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता के शुरूआती विकेट जल्दी चटका लिए थे।

लेकिन वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने अच्छी पारियां खेलकर स्कोर 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचा दिया। मैच बारिश के कारण 16 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में खेलने उतरी मुंबई को अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन मध्यक्रम के फेल होने से वह लक्ष्य से दूर हो गई। सूर्यकुमार 11 तो कप्तान हार्दिक पांड्या 2 ही रन बना पाए। तिलक वर्मा (32) और नमन धीर (17) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आए और टीम 139 रन बनाने के कारण 18 रन से मुकाबला गंवा बैठी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 157-7 (16 ओवर)

कोलकाता को फिल सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन इसी ओवर में तुषारा ने उन्हें पवेलियन की भी राह दिखा दी। अपना पहला ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। नरेन बुमराह की गेंद समझ ही नहीं पाए थे। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला। 9वें ओवर में वेंकटेश 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर आऊट हो गए। उनका मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन स्तरीय रहा है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था। बहरहाल, 12वें ओवर में नितिश राणा भी 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर रन आऊट हो गए। नितिश इससे पहले बुमराह की गेंद पर डीआरएस के कारण बचे थे। 13वें ओवर में आंद्रे रसेल भी 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने। उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन की राह दिखाई। रिंकू सिंह 12 गेंदों पर 20 रन बना पाए। रमनदीप सिंह ने 11 रन बनाकर स्कोर 157 तक पहुंचाया। 

मुंबई इंडियंस : 139/8 (16)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा की बदौलत एक बार फिर से तेजतर्रार शुरूआत की। दोनों ने शुरूआती ओवरों में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और स्टार्क को निशाने पर लिया और पावरप्ले में स्कोर बिना विकेट खोए 66 तक ले गए। 7वें ओवर में ईशान किशन 40 रन बनाकर नरेन का शिकार हो गए। इसके अगले ओवर में रोहित शर्मा भी 19 रन बनाकर आऊट हो गए। सूर्यकुमार यादव से उम्मीदें थीं लेकिन वह 11 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या फिर फ्लॉप हो गए और 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए। 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर टिम डेविड भी आऊट हो गए। तिलक वर्मा (32) और नमन धीर (17) ने आखिरी ओवरों में कुछ स्कोर बनाए लेकिन हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मुंंबई को 139 रन पर रोक दिया। इस तरह कोलकाता को 18 रन से जीत हासिल हो गई।

कोलकाता प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस को ईडन गार्डन में हराने के साथ ही सीजन के प्लेऑफ में जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम बन गई है। कोलकाता के अब 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 प्वाइंट हो गए हैं। मुंबई अगर यह मुकाबला जीतती तो कोलकाता को अगले मैच जीतने की जरूरत होती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं, मुंबई की यह सीजन में 9वीं हार है। वह 13 मैचों में 8 ही प्वाइंट बना पाए हैं। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अंक तालिका में अभी बड़ी टक्कर चौथे स्थान के लिए जारी है। इसके लिए चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ में जंग जारी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : नमन धीर, इशान किशन (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा।

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

     
 ☕☕आप का दिन शुभ एवं मंगलमय हो☕☕
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)