2 मौतें, 23 लोग जख्मी और कई पेड़ उखड़े, दिल्ली में रात को आए तूफान ने मचाया कोहराम
दिल्ली में शुक्रवार शाम को आई धूल भरी आंधी-तूफान की वजह से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं से गिरे पेड़ों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और अलग-अलग हादसों में 23 लोग घायल हो गए.
PoK: मुजफ्फराबाद सहित कई शहरों में उग्र प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर पथराव; आंसू गैस के गोलों का लेना पड़ा सहारा।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। नौबत पथराव और आंसू गैस चलाने तक की आ गई। झड़प के कारण मस्जिद और घरों में लोग परेशान हो गए। हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। राजाधानी मुजफ्फराबाद में हड़ताल के दौरान व्यवसाए बंद रहे। जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजधानी मुजफ्फराबाद के अलावा, समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
यूक्रेन ने लॉन्च की फीमेल AI
Spokesperson, विदेश मंत्रालय की युद्ध संबंधी देगी अपडेट: प्रवक्ता का नाम विक्टोरिया शी रखा गया है
पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार और पंजाबी कवि सुरजीत पातर का निधन, 79 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बाढ़ से सबसे ज्यादा देश का उत्तरी क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
शुक्रवार को सर्वाधिक प्रभावित बाघलान प्रांत में 50 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया संगठनों ने अपने समाचार में कहा कि पड़ोसी ताखर प्रांत में 20 लोगों की मौत हुई। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक्स पर शनिवार को पोस्ट किया कि विनाशकारी बाढ़ से सैकड़ों की जान गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
मुजाहिद ने बदख्शां, बाघलान, घोर और हेरात को सबसे ज्यादा प्रभावित के रूप में रेखांकित किया है। मुजाहिद ने कहा कि सरकार ने लोगों को बचाने, घायलों को ले जाने और शवों को खोजने में सभी उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करने का आदेश दिया है। जबकि रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की वायुसेना ने बाघलान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। बाढ़ में बड़ी संख्या में फंसे लोगों को बचाया गया है और घायलों को क्षेत्र के सैन्य अस्पताल तक पहुंचाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ