साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ केस, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ केस, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में तैयारियां चल रही हैं. देश में 7 चरणों में मतदान किए जाने थे जिनमें से तीन चरणों में मतदान पूरे हो चुके हैं. सोमवार (13 मई) को देशभर में 96 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.

चौथे चरण में झारखंड की 4 सीटों पर, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4,तेलंगाना की 17 , मध्य प्रदेश की 8, प. बंगाल की 8, जम्मू कश्मीर की 1, यूपी और बिहार की पांच, और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर वोटिंग होगी.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी कल (13 मई) को मतदान किया जाएगा. वहीं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, आचार सहिंता के उल्लंखन मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज कर दिया गया है. आपको बता दें कि शनिवार (11 मई) को अल्लू अर्जुन अपने दोस्त वाईएसआरसीपी विधायक शिल्पा रवि के घर उनसे मिलने पहुंचे, जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग उनके घर के बाहार जमा हो गए. वहीं राज्य में पहले से ही धारा-144 लगी हुई है, ऐसे में राज्य में किसी को भी भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं थी लेकिन इन सब से आचार सहिंता का उल्लंघन हो गया. जिसके बाद एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक शिल्पा रवि के घर जाने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.

आंध्र प्रदेश में कल होगा मतदान

आपको बता दें कि 13 मई को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान होंगे. इसी को लेकर अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने दोस्त शिल्पा रवि को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे जिसके बाद ये बवाल हो गया. अधिकारियों की मानें तो शिल्पा को ये जानकारी थी इसको आचार संहिता का उल्लघंन माना जाएगा. वरना वो अल्लू को अपने घर आने के लिए इनवाइट नहीं करते.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)