अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम 17.3 ओवर में केवल 89 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में दिल्ली टीम ने 90 रन के लक्ष्य को 8.5 ओवर में हासिल कर मैच जीता.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. ईशांत शर्मा ने दूसरे ओवल में शुभमन गिल (8) को आउट कर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई. चौथे ओवर में मुकेश कुमार ने रिद्धिमान साहा (2) को बोल्ड कर दिया. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन (12) रन आउट हो गये. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर (2) को शर्मा ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को भारत का विकेटकीपर-बल्लेबाज होना चाहिए: स्टुअर्ट ब्रॉड
गुजरात के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये. उनके अलावा सुदर्शन और राहुल तेवतिया (10) ही दोहरे अंक में पहुंच सके. दिल्ली ने 12 अतिरिक्त रन दिये.
दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा ने दो ओवर में आठ रन देकर दो खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा. ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच के नौंवे ओवर में लगातार दो गेंदों पर अभिनव मनोहर (8) और शाहरुख खान (0) को पंत के हाथों कैच कराया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कैपिटल्स ने दूसरे ओवर में जेक फ्रैसर का विकेट गंवाया जो 10 गेंदो पर 20 रन बनासर स्पेंसर जॉनसन के शिकार बने. जिसके बाद पृथ्वी शॉ भी तीसरे ओवर में संदीप वॉरियर के शिकार बने.
31 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अभिषेक पॉरेल और शाई होप के बीच एक साझेदारी बनी. हालांकि पांचवें ओवर में पॉरेल को बोल्ड कर संदीप ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पॉरेल ने 7 गेंदो पर दो चौकों और एक छक्के के दम पर 15 रन बनाए.
छठें ओवर में शाई होप 10 गेंदो पर 19 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान रिषभ पंत और सुमित कुमार ने दिल्ली को 92/4 के मैचविनिंग स्कोर तक पहुंचाया.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल, लिजाड विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर
इम्पैक्ट प्लेयर-शाहरुख खान, बी आर शरत, मानव सुतार, साई किशोर, दर्शन नालकंडे
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ