IPL Cricket: पंजाब को हराकर मुंबई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
IPL Cricket: पंजाब को हराकर मुंबई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, हाइलाइट्स

IPL 2024 का एक और रोमांचक मुकाबला पंजाब के लिए हार लेकर आया है. IPL 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स लगभग जीत के करीब पहुंच ही गया था लेकिन मुंबई की गेंदबाजी ने अंत में बाजी मार ली.

मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हराया और सीजन की तीसरी जीत अपने नाम की. जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कट्जी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. मुंबई ने सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद में 61 और शशांक सिंह ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली.https://amzn.to/3U3jhSf

इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई और मुकाबले को हार बैठी।

पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 61 (28) और शशांक सिंह ने 41 (25) ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरकस कोशिश की। दूसरी तरफ मुंबई के तरफ से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट झटके।

इससे पहले एमआई की तरफ से सूर्याकुमार यादव ने 78 (53), तिलक वर्मा नाबाद 34 (18) और रोहित शर्मा ने 36 (25) की बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को इतना बड़ा लक्ष्य मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)