सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें (Surya Grahan Dont's)
1. सूर्य के दौरान किसी सुनसान जगह, श्मशान पर अकेले नही जाना चाहिए. दरअसल, इस दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी रहती है.
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए और ना सूई में धागा नहीं लगाना चाहिए.
3. इसके अलावा ग्रहण के दौरान यात्रा करने से भी बचना चाहिए और शारीरिक संबंध बनाना भी मना होता है.
4. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाए-पिए नहीं। बहुत जरूरी हो तो बच्चे, वृद्ध या गर्भवती महिलाएं कुछ खा सकती हैं। इस दौरान मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें।
5. ग्रहण के दौरान सबसे ज्यादा सावधानी गर्भवती महिला को रखनी चाहिए। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें (Surya Grahan Dos)
1. सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें. पूरे घर और देवी देवताओं को शुद्ध करें.
2. ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए.
3. ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें. साथ ही ध्यान रखें कि आप कोई गलत काम न करें.
4. ग्रहण के बाद हनुमान जी की उपासना करें.
इसरो द्वारा छोड़ा गया Aditya L1 साल 2023 में प्रक्षेपित किया गया था और इस साल की शुरुआत में लाग्रेंज पॉइंट-1 पर हेलो कक्षा में प्रवेश कर गया था। 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के एक सीधी रेखा में रहेंगे और इस दौरान अमेरिका और आसपास के क्षेत्रों में करीब 4 मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा।
हालांकि ये ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, जिसके चलते यहां इसका सूतक नहीं माना जाएगा।👇
Surya grahan of 2024: कहां दिखाई देगा
इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों जैसे कनाडा, मैक्सिको, बरमूडा, कैरेबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा राइस, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमैका, नॉर्वे में दिखाई देगा। , पनामा, निकारागुआ, रूस, प्यूर्टो रिको, सेंट मार्टिन वेनेज़ुएला, यूनाइटेड किंगडम, बहामास, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और अरूबा और कई अन्य देशों में।
क्या होता है सूर्यग्रहण?👇
सूर्य ग्रहण एक तरह का ग्रहण है जब चांद, पृथ्वी और सूरज के बीच से होकर गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर सूर्य चन्द्रमा से पूरा या आधा ढका दिखाई देता है. इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ