इस दौरान दिल्ली के केशवपुरम इलाके में स्थित एक घर से तीन नवजात शिशुओं को बचाया गया है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मानव तस्करी के इस काले धंधे में कई लोग शामिल हैं. नवजात बच्चों को काले बाजार में वस्तुओं के रूप में खरीदा और बेचा जा रहा था. सीबीआई फिलहाल इसमें शामिल सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है, जिसमें बच्चों को बेचने वाली महिला और खुद खरीदने वाले दोनों शामिल हैं.
दिल्ली में बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश?
सीबीआई ने शनिवार (6 अप्रैल) को दिल्ली में कई जगहों पर मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए छापेमारी की. सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सात से आठ बच्चों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अस्पताल का वार्ड बॉय और कई अन्य महिलाएं शामिल हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने ही करीब 10 बच्चे बेचे गए हैं और कुल मिलाकर 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
4-5 लाख में बेचा जा रहा था बच्चा?
बताया जा रहा है कि अस्पताल से बच्चा चोरी कर उसे बेच दिया जाता था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद सीबीआई जांच अब कई राज्यों तक पहुंच गई है, कई प्रमुख अस्पताल गहन जांच के दायरे में आ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नवजात बच्चों को 4 से 5 लाख रुपये तक की बड़ी रकम लेकर बेचा जा रहा था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ