सांसद बनने से पहले वह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे. सर्वेश कुमार के बेटे कुंवर सुशांत सिंह मुरादाबाद लोकसभा में ही आने वाली बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा से 12 किमी दूर गांव रतुपुरा के रहने वाले हैं। शुरू से बीजेपी में रहे सर्वेश ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की। मुस्लिम समुदाय के लोग भी उन्हें पसंद करते थे। उन्हें मुस्लिम समुदाय के भी जमकर वोट मिलते थे। कल हुए मतदान में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें जमकर वोट किया है।
बता दें कि कल पहले चरण के तहत यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुरादाबाद में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इसी सीट पर साल 2019 में 65.39 फीसदी वोटिंग हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ